10 सितम्बर 2010 को बॉलीवुड के भाई सलमान ख़ान ने खामोश स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को अपनी फ़िल्म ‘दबंग’ से लांच किया था। सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी और इसकी कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया। सलमान का चुलबुल पांडे लुक और सोनाक्षी का किरदार रज्जो अज भी लोगों की ज़हन में ताज़ा है। साल 2012 में ‘दबंग 2’ का भी ख़ुमार छाया हुआ था और तब से लोग इसके तीसरे सिक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि आपका यह इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। जी हां ‘दबंग 3’ का आगाज़ हो गया है और यह घोषणा खुद सलमान ने की है। सलमान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म ‘दबंग’ से सलमान और सोनाक्षी की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा, “आज दबंग 3 को आंठ साल हो गए हैं, रज्जो और चुलबुल पांडे को अपना स्नेह देने और सराहने के लिए धन्यवाद। मिलते हैं साल 2019 में ‘दबंग 3’ में।”