रिलीज से पहले खूब सुर्खियां बंटोर रही अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। दरअसल, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। जी हां, इस फिल्म पर यूपी के जौनपुर शहर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और फिल्म के एक्टर आमिर खान के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित कर मानहानि करने एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत हंसराज चौधरी ने की है। इस केस की सुनवाई 12 नवंबर को होनी है।
परिवादी के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व बृजेश सिंह ने परिवाद की पोषणीयता पर बहस करते हुए कहा कि जानबूझकर फिल्म की टीआरपी बढ़ाने, मुनाफा कमाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से फिल्म का ऐसा नाम रखा गया और जाति विशेष को फिल्म में अपमानित किया गया। पूरे निषाद समाज को ठग व फिरंगी की संज्ञा दी गई।
बता दें कि फिल्म के टाइटल में बदलाव और मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने संबंधी ज्ञापन दो दिन पहले निषाद समाज के लोगों के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के लिए सौंपा गया था। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित एक आजादी की कहानी है। आमिर की फिल्म में 1795 की घटना दिखाई गई हैं।
इसी बीच यह मुद्दा भी उठाया गया है कि जब यह कहानी कानपुर जिले की है, तो फिल्म का नाम ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रखने का क्या तुक बनता है। फिल्म में आमिर खान ने फिरंगी मल्लाह का किरदार निभाया है।
फिल्म के मेकर्स पहले से जानते थे कि इसका विरोध होगा और इस वजह से यह फिल्म और चलेगी। बता दें, आमिर खान की फिल्म इसी 8 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। वहीं इस फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।