कॉमेडी किंग और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के करोड़ों फैन्स के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लंबे वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. सोनी टेलीविजन पर ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ के बाद से कपिल छोटे पर्दे से गायब हैं. कपिल शर्मा का यह शो महज तीन एपिसोड के बाद बंद हो गया था. इसके बाद कहा गया कि कपिल अपनी बीमारी की इलाज करा रहे हैं. इसी बीच अभिनेता ने सोमवार को अपनी धमाकेदार वापसी की घोषणा करते हुए अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. इंस्टाग्राम पर कपिल ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह (Son Of Manjeet Singh)’ का पोस्टर रिलीज किया. बतौर प्रोड्यूसर कपिल इस फिल्म से जुड़े हैं.