हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने अपनी रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने का सिलसिला शुरु कर दिया है. इस फिल्म से उम्मीद है कि ये दुनिया भर में जबरदस्त कारोबार करने जा रही है और इस फिल्म ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. इस फिल्म ने चीन से पेड प्रीव्यू के रूप में 193 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है.
गौरतलब है कि चीन में इस फिल्म की प्री बुकिंग के पहले छह घंटों में 10 लाख टिकट बिक चुके थे. जानकारी के मुताबिक फिल्म को रिलीज़ से पहले ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं. एंथोनी और जो रूसो की ये फिल्म 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो रही है और चीन में आज यानि 24 अप्रैल को रिलीज़ हुई है लेकिन उससे पहले वहां कई पेड प्रीव्यू हुए हैं और इससे फिल्म को 27.79 मिलियन डॉलर यानि 193 करोड़ 87 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल हुआ है.
माना जा रहा है कि देश में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. कार्निवल सिनेमाज के उपाध्यक्ष के मुताबिक, 'इस फिल्म के लगभग 2.25 लाख टिकट बेचे गए हैं. हमारे पास 100 से ज्यादा शहरों में फिल्म के लिए प्रतिदिन 1000 से अधिक शो हैं. अधिकतम टिकट दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बेचे गए. फिल्म को लेकर दिल्ली और एनसीआर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है.'
डिजनी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेनमेंट हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा, 'एवेंजर्स: एंड गेम केवल एक फिल्म नहीं है, ये एक दशक की लंबी यात्रा का एक महाकाव्य है जिसे फैंस ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के रूप में हमारे साथ देखा. देशभर में फिल्म को लेकर लिए फैंस में क्रेज है और इसे देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते. गौरतलब है कि फिल्म के मेकर्स ने भी फैंस से अपील की थी कि वे इस फिल्म को पहले हफ्ते में ही देख ले ताकि सोशल मीडिया पर इस फिल्म के स्पॉइलर्स से बचा जा सके.