बॉलीवुड में मी टू कैंपन थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके जरिए हर रोज महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुल सामने आ रही हैं। इस कड़ी में अब आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है। कैंसर की बीमारी से जूझ रही ताहिरा ने आपबीती मी टू पर शेयर करके सभी को चौंका दिया है।
ताहिरा ने बाताया कि यौन शोषण के बहुत से मामले और कहानियां अभी तक साझा नहीं की गईं हैं क्योंकि इस मामले में अपराधी कोई और नहीं वल्कि ‘मित्र, रिश्तेदार या चाचा’ होते हैं। उन्होंने बताया कि आखिरकार 20 साल बाद उन्होंने अपने पति और माता-पिता के साथ अपनी कहानी को साझा करने का साहस पाया है।
ताहिरा ने यह भी लिखा कि उनके साथ बचपन में हुए यौन उत्पीडन का डर उनके मन में वर्षों से रहा है। जिसके बाद उनको फिज़िकल टच से डर लगने लगा था और वह शारीरिक निकटता के हर कदम पर रोती थीं। ताहिरा ने कहा कि उनका पहला बच्चा भी उनकी मदद नहीं कर सकता था और इसलिए उन्होंने अपने पति और परिवार को इसके बारे में बताने का फैसला किया।
ताहिरा बाताया कि इस बारे में किसी प्रकार का सवाल नहीं करना चाहिए कि पीड़िता को इसका खुलासा करने में ज्यादा समय क्यों लगा। मुझे भी इसके बारे में बताने में 20 साल का समय लग गया। महिलाओं का यह आंदोलन अपराधी को शर्मिंदा करने में सहायता करता है और महिलाओं को गाली देने से पहले पुरुषों को दो बार सोचने पर मजबूर करता है। हालांकि ताहिरा ने ये भी कहा कि सभी मर्द इस तरह से नहीं सोचते हैं।
ताहिरा आगे लिखती हैं कि इस पीड़ा और दर्द को जो व्यक्ति झेल रहा है अगर वह लोकप्रिय है तो यह कहानी पढ़ने योग्य है, पर ऐसी बहुत घटनाएं हैं जो प्रकाश में नहीं लाईं जाती, क्योंकि पीड़ित और दोषी एक ही छत के नीचे रह सकते हैं, वह दोस्त, रिश्तेदार या चाचा हो सकते हैं। मेरे लिए यह आंदोलन उन लोगों के लिए भी है जिनके पास एक लोकप्रिय चेहरा नहीं है, लेकिन उनके पास एक ऐसा चेहरा है जो दोषियों को परेशान कर सकता है और उन्हें डरा सकता है।
ताहिरा लिखती हैं ”मेरे पास भी मेरा मीटू पल है और मुझे लगभग 20 वर्षों के बाद शान्ति मिली जब मैंने अपने पति और माता-पिता के साथ यह साझा किया। अक्सर आपके निकटतम लोग, विशेष रूप से आपके रिश्तेदार (जिनके बारे में हर कोई भरोसा करता है) वास्तविक ढोंगी होते हैं। मुझे पता है कि वर्षों कैसे इसे झेला जाता है और इसकी यादें कैसे एक शख्स में कड़वाहट घोलती हैं। मैं शारीरिक स्पर्श से इतनी डर गई थी कि जब मैंने अपने पति (उस समय बॉयफ्रेंड) से डेटिंग शुरू की तो मैं शारीरिक निकटता के हर कदम पर रोती थी। आयुष्मान के धैर्य और प्यार ने मुझे ठीक किया।”
ताहिरा ने एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ‘मैंने अपने बचपन में रिलेटिव द्वारा फिजिकल टच से असहज महसूस किया था। इसके बाद से मैं फिजिकल टच को लेकर डरी रहती थी। मेरे मन में वह डर जैसे बैठ गया था।”
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ताहिरा ने खुलासा किया था कि उनका ब्रेस्ट कैंसर जीरो स्टेज पर था। वक्त पर चेकअप होने से ताहिरा बड़ी बीमारी से निकल पाईं। आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान भी कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।