TV चैनल से इंटरव्यू में फफक कर रो पड़े अली जफर, मीटू में बरी होने पर बोले- एक साल सहता रहा दर्द

TV चैनल से इंटरव्यू में फफक कर रो पड़े अली जफर, मीटू में बरी होने पर बोले- एक साल सहता रहा दर्द Date: 30/04/2019
हॉलीवुड, बॉलीवुड के बाद मीटू मूवमेंट को लेकर पाकिस्तान में भी काफी बहस हुई. पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अली जफर का नाम भी सामने आया. बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट नंबर दे चुके अली जफर पर एक साल पहले सिंगर मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच हुई और बीते शन‍िवार को कोर्ट ने सुनवाई में मामले को खारिज कर दिया. आरोपों से बरी होने के बाद अली जफर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
 
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखते हुए अली जफर फफक कर रो पड़े. इंटरव्यू में अली ने कहा, "इतने लंबे वक्त से मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चों ने मिलकर ये दर्द सहा है, मैंने एक साल तक एक भी शब्द नहीं बोला. मैंने सोचा था कि मैं जो करूंगा वो कोर्ट के जरिए करूंगा."
 
"लेकिन उन लोगों ने मेरे खिलाफ फेक अकाउंट बनाकर मुझे बदनाम किया. सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कैंपेन चलाया गया. उन लोगों ने मेरा करियर खत्म करने की पूरी कोशिश की."
 
बता दें कि मीशा शफी ने एक साल पहले ट्वीट कर एक पोस्ट ल‍िखी थी. इस पोस्ट में उन्होंने अली जफर पर कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया था और कहा था, "एक प्राइवेट स्टूडियो में अली जफ़र ने मेरे साथ बदतमीजी की थी. अली कई और महिलाओं के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं. अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जो मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दर्द था."
 
मामले में कोर्ट से बरी होने के बाद अली जफ़र ने मीशा शफी पर मानहानि का केस भी किया है.  अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट के फैसले के बाद अली जफर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. अली ने कहा, "मीशा शफी ने मुझ पर जो भी केस किए थे कोर्ट ने उन सभी को खारिज कर दिया. उनके इस तरह के झूठे आरोपों ने मुझे बहुत परेशान किया. अब वो इससे भागने की कोशिश कर रही हैं. मैंने उन पर मानहानि का केस किया है. अब मेरा जो नुकसान हुआ है वो इसकी भरपाई करें."

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More