बार्क की 16वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए गुडन्यूज है. उनका कॉमेडी शो सभी चैनलों में नंबर 1 बन गया है. टीवी के कई पॉपुलर शोज को पछाड़ते हुए 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी की अर्बन रेटिंग में नंबर वन बन गया है. ये शो के सितारों के लिए सेलिब्रेशन टाइम है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म कलंक की स्टारकास्ट से सजा वीकेंड एपिसोड धमाकेदार रहा है. इस एपिसोड को अच्छी रेटिंग मिली. जिसकी बदौलत शो को नंबर 1 होने का मौका मिला. शो के नंबर वन बनने के बाद द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहे कीकू शारदा की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर बार्क रेटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''ओह हा, कपिल शर्मा शो सभी चैनल में नंबर वन, टीम को बधाई.'' बता दें, इस बार कपिल का शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. हर हफ्ते शो कपिल के शो में नामी स्टार्स शिरकत करते हैं.