भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक नई म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Wynk Tube लॉन्च की है. कंपनी ने Wynk Tube से टियर 2, टियर 3 शहरों और ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स को टार्गेट किया है. यह ऐप एंट्री लेवल स्मार्टफोन में भी यूज किया जा सकता है.
भारती एयरटेल के CFO (कॉन्टेंट एंड ऐप्स) समीर बत्रा ने लॉन्च के मौके पर कहा है, ‘टियर -2 और टियर – 3 सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ी आबादी है जो म्यूजिक सुनना और वीडियो देखना चाहती है. हमने Wynk Tube डेवेलपर किया है ताकि 200 मिलियन यूजर्स तक पहुंच पाएं. ये एयरटेल कस्टमर्स और नॉन एयरटेल कस्टमर्स के लिए है’
कंपनी के मुताबिक इस ऐप को एयरटेल की इन हाउस टीम ने बनाया है और पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि Wynk Music के 100 मिलियन यूजर्स हैं. कंपनी के मुताबिक Wynk Tube के तहत यूजर्स वीडियो और ऑडियो में से चुन सकते हैं. अगर किसी वीडियो का सिर्फ ऑडियो सुनना है तो इस ऐप में स्विच करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
Wynk Tube ऐप में फिलहाल तीन भाषाओं में वीडियो मिलेंगे – हिंदी, भोजपूरी और पंजाबी. कंपनी के मुताबिक Wynk Tube में 40 लाख गाने और वीडियोज हैं. यह ऐप Picture in Picture मोड भी सपोर्ट करता है यानी मल्टी टास्किंग के दौरान भी आप इस ऐप को यूज कर सकेंगे. इसमें वॉयस सर्च का भी ऑप्शन दिया गया है.आपको बता दें कि ऐसा ही वॉट्सऐप में भी सपोर्ट दिया गया है जिसके तहत यूट्यूब के वीडियो चलाए जा सकते हैं.
Wynk Tube ऐप जल्द ही 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. इनमें कन्नड़, मराठी, तेलुगु, तमिल और भोजपूरी जैसे रिजनल लैंग्वेज शामिल हैं. Wynk App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और यह 5.9MB का है.