रायपुर। अभी चार दिन पहले ही रायपुर से प्रयागराज हवाई कनेक्शन जुड़ने के बाद इस महीने फिर से राजधानी के हवाई यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। नई सौगात के तहत शिलांग भी रायपुर से हवाई कनेक्शन से जुड़ने वाला है। इंडिगो एयरलाइंस ने 20 जुलाई से यह उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इस फ्लाइट में खास बात यह रहेगी कि यह कोलकाता की चौथी फ्लाइट होने के साथ ही रायपुर का हवाई कनेक्शन शिलांग से करवाने वाली है। विमानन अधिकारियों व ट्रैवल्स संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार इस कोलकाता फ्लाइट का शेड्यूल ऐसा बनाया गया है कि यह शिलांग से भी रायपुर का कनेक्शन करवाएगी। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस ने ऐसे कई शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाई है।
फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट क्रमांक 6ई7268 कोलकाता से सुबह 9.15 बजे उड़ान भरेगी तथा रायपुर 11.10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7986 रायपुर से कोलकाता के लिए दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी तथा दोपहर 2.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यहां से यही फ्लाइट 2.50 बजे कोलकाता से शिलांग के लिए उड़ान भरेगी। शाम 4.40 बजे शिलांग से वापस कोलकाता के लिए फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 7987 शाम सात बजे कोलकाता से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा तथा रात 8.55 बजे रायपुर पहुंचेगा। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई 7265 रायपुर से कोलकाता के लिए रात 9.15 बजे उड़ान भरेगा तथा रात्रि 11.15 बजे कोलकाता पहुंचेगा।
बढ़ानी होगी मुंबई कनेक्टिविटी
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि जेट एयरवेज के बंद होने के बाद रायपुर से मुंबई की हवाई कनेक्टिविटी घट गई है। एयर इंडिया तथा इंडिगो की ही फ्लाइट है। मुंबई के लिए कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी, क्योंकि यहां के लिए फ्लाइट कम होने से हवाई फेयर में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मुंबई कनेक्टिविटी और बढ़ानी होगी।