दक्षिणी दिल्ली में हुई ठगी की वारदात के मामले में हाई प्रोफाइल ठग का हाथ होने की बात सामने आई है. जिसमें इस ठग ने बड़े ही शातिराना तरीके से मोबाइल शो रूम पर दुकानदार को अपनी बातों में फंसाकर महंगे मोबाइल फोन की ठगी को अंजाम दिया. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इस वारदात को 19 अप्रैल की शाम दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में अंजाम दिया गया. जिसमें आरोपी हाई प्रोफाइल ठग एक मोबाइल शोरूम पर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आता है और दुकान में काम करने वाले लड़के से कहता है कि वह पड़ोस की एक दुकान का मालिक है. इस बीच वह लड़के को अपने किसी जानकार को मोबाइल देने की बात कहता है. मोबाइल शॉप पर काम करने वाला लड़का ठग की बातों में आ जाता है और दो महंगे मोबाइल लेकर ठग के साथ उसकी स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर चला जाता है.
ठग दूसरी दुकान के सामने जाता है. वहां जाकर दुकान के बाहर ही फोन पर बात करते हुए उस दुकान का मालिक होने का नाटक करके लड़के से मोबाइल लेता है. इसके बाद वह लड़के को शोरूम से दूसरे मॉडल का मोबाइल लाने के लिए कहता है.
लड़का भी ठग की बातों में पूरी तरह आ जाता है. वह दूसरा मोबाइल लेने अपनी शॉप पर चला जाता है. इस दौरान जालसाज दूसरे दुकानदार से बोलता है कि उसे कुछ कपड़े लेने हैं, लेकिन वह किसी और दिन आएगा और मोबाइल लेकर वहां से चलता बनता है.
मोबाइल शो रूम का लड़का दूसरे मॉडल का मोबाइल लेकर जब वापस कपड़े की दुकान पर आता तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं. कपड़े के दुकानदार उसे बताता कि वह यहां सिर्फ कस्टमर बनकर आया था और मोबाइल रखकर कुछ ही देर में उसे लेकर चला गया. मोबाइल शॉप पर काम करने वाले लड़के को समझ आ जाता है कि उसे चूना लग चुका है. जालसाज ने जिन दो मोबाइल की ठगी की , उनके दाम 30 हजार और 17 हजार है.
यह सारी बात जब मोबाइल शोरूम के मालिक को लगी तो वह भी हैरान रह गया. आखिर में मोबाइल दुकानदार ने पुलिस को कॉल किया और इस पूरे वारदात की शिकायत दी.
बताया जाता है कि इस शोरूम में पहले भी चोरी हो चुकी है जिसमें चोर लाखों का सामान लेकर गायब हो गए थे. अब सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों के आधार पर पुलिस इस बाइकर ठग को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.