हाई प्रोफाइल ठग ने मोबाइल दुकानदार से शातिराना तरीके से की ठगी

हाई प्रोफाइल ठग ने मोबाइल दुकानदार से शातिराना तरीके से की ठगी Date: 22/04/2019
दक्षिणी दिल्ली में हुई ठगी की वारदात के मामले में हाई प्रोफाइल ठग का हाथ होने की बात सामने आई है. जिसमें इस ठग ने बड़े ही शातिराना तरीके से मोबाइल शो रूम पर दुकानदार को अपनी बातों में फंसाकर महंगे मोबाइल फोन की ठगी को अंजाम दिया. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
 
इस वारदात को 19 अप्रैल की शाम दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में अंजाम दिया गया. जिसमें आरोपी हाई प्रोफाइल ठग एक मोबाइल शोरूम पर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आता है और दुकान में काम करने वाले लड़के से कहता है कि वह पड़ोस की एक दुकान का मालिक है. इस बीच वह लड़के को अपने किसी जानकार को मोबाइल देने की बात कहता है. मोबाइल शॉप पर काम करने वाला लड़का ठग की बातों में आ जाता है और दो महंगे मोबाइल लेकर ठग के साथ उसकी स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर चला जाता है.
 
ठग दूसरी दुकान के सामने जाता है. वहां जाकर दुकान के बाहर ही फोन पर बात करते हुए उस दुकान का मालिक होने  का नाटक करके लड़के से मोबाइल लेता है. इसके बाद वह लड़के को शोरूम से दूसरे मॉडल का मोबाइल लाने के लिए कहता है.
 
लड़का भी ठग की बातों में पूरी तरह आ जाता है. वह दूसरा मोबाइल लेने अपनी शॉप पर चला जाता है. इस दौरान जालसाज दूसरे दुकानदार से बोलता है कि उसे कुछ कपड़े लेने हैं, लेकिन वह किसी और दिन आएगा और मोबाइल लेकर वहां से चलता बनता है.
 
मोबाइल शो रूम का लड़का दूसरे मॉडल का मोबाइल लेकर जब वापस कपड़े की दुकान पर आता तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं. कपड़े के दुकानदार उसे बताता कि वह यहां सिर्फ कस्टमर बनकर आया था और मोबाइल रखकर कुछ ही देर में उसे लेकर चला गया. मोबाइल शॉप पर काम करने वाले लड़के को समझ आ जाता है कि उसे चूना लग चुका है. जालसाज ने जिन दो मोबाइल की ठगी की ,  उनके दाम 30 हजार और 17 हजार है.  
 
यह सारी बात जब मोबाइल शोरूम के मालिक को लगी तो वह भी हैरान रह गया. आखिर में मोबाइल दुकानदार ने पुलिस को कॉल किया और इस पूरे वारदात की शिकायत दी.
 
बताया जाता है कि इस शोरूम में पहले भी चोरी हो चुकी है जिसमें चोर लाखों का सामान लेकर गायब हो गए थे. अब सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों के आधार पर पुलिस इस बाइकर ठग को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More