विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत मोहदी में शनिवार को सेप्टिक टैंक में डूबने से 6 साल के मासूम की संदेहास्पद मौत हो गई. घरवालों को उसकी लाश टैंक में गाय के साथ मिली. परिजनों की सूचना के बाद पुलिस तत्काल गांव पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव को लेकर जांच शुरू कर दिया है.
शनिवार शाम 6 बजे से मयंक सिन्हा (6 वर्ष) कहीं चले गए थे. शाम होने के बाद घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब कहीं नहीं मिला तो घर के पीछे खोजा. यहां सेप्टिक टैंक में जाकर देखा तो एक गाय डूबी थी. सेप्टिक टैंक 10 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है. उसे खुले में छोड़ दिया था. घर वाले जब गाय को निकाला जो मयंक का शरीर भी दिखने लगा.
बताया जा रहा है कि इसी तरह और कई टंकी बनाकर खुले में छोड़ दिए हैं. जिसमें पूरा पानी भरा हुआ है. इस वजह से आए दिन घटनाएं हो रही है. लेकिन यह मामला घटना है या कुछ और इसकी पुलिस जांच कर रही है.
फिलहाल, मगरलोड पुलिस ने मयंक के शव को अपने कब्जे में लेकर विवेचना कर रही है. मयंक मोहदी के होलीहार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था.