राजधानी पुलिस ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ‘ऑपरेशन थंडर’ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस गैंगस्टर, ग्रुप बाजी करने वाले गुंडा, निगरानी, अड्डेबाज, चाकूबाज बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. रविवार को पहले दिन ही 92 बदमाशों को पकड़कर 69 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं, 14 व्यक्तियों के खिलाफ आम्रस एक्ट और 9 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 75 संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग थानों में लाकर पूछताछ की गई. यह अभियान दो दिन तक जारी रहेगा.
रायपुर के अलग-अलग थानों में यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देशन पर चलाया जा रहा है. जिसके बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सभी नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सायबर अपराध के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की अलग-अलग थानों की टीम थाना क्षेत्रों के गुण्डा, बदमाश, निगरानी, अड्डेबाज, चाकूबाज एवं ग्रुपबाजी करने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन थंडर‘ अभियान चला रही है.