नोएडा थाना, सेक्टर -49 क्षेत्र के सेक्टर - 115 स्थित मदरसे में एक ही परिवार की दो मासूम बच्चिओं को मदरसे के मौलवी द्वारा बेल्ट से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चियों के मातापिता ने इसकी शिकायत सम्बंधित थाने में दी. शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के फरार होने की बात कर रही है जबकि आज तक की टीम के समक्ष आरोपी ने अपनी गलती को मानते हुए माफ़ी मांगी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने मदरसे के मौलवी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.
पीड़ित बच्चों के शरीर पर दिख रहे लाल निशानों को देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि इन मासूमों को किस बेरहमी से पीटा गया हैं. जब आजतक की टीम ने पीड़ित बच्चियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मदरसे के मौलवी ने कुछ शब्दों को बोलने के लिए कहा था. सही तरीके से न बोल पाने के कारण मदरसे के मौलवी ने बेल्ट से बुरी तरह पीटा.
वहीं इस बारे में पीड़ित बच्चियों के पिता से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व दोनों बच्चियों को नोएडा के सेक्टर -115 स्थित मदरसे में तालीम के लिए भर्ती कराया था. दोनों बच्चियां वहीं रहकर तालीम हासिल कर रहीं थीं. बच्चियों के पिता दस से पंद्रह दिन के अन्तराल पर अपनी बच्चियों से मिलकर एक दो दिन के लिए घर पर ले आते थे. उसी क्रम में चार मई को पिता अपनी बच्चियों को लेने के लिए गया और उन्हें लेकर आया. जब बच्चियों की मां ने उन्हें नहलाने के लिए कपड़े उतारे तो उनकी पीठ पर चोट के निशान थे. बच्चियों ने पूछने पर बताया की उन्हें मदरसे के मौलवी ने बेल्ट से पीटा है. पिता ने बताया कि जब इस बारे में वो मदरसे के मौलवी से बात करने गए तो आरोपी मौलवी तो वहां से फरार हो गया.
बच्चियों के पिता ने कहा, 'मैंने मौलवी के पिता से मुलाकात की जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मुझसे अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए. परिस्थिति को देखते हुए मैने डायल 100 नंबर पर कॉल की तो सूचना पर पुलिस आ गई और आरोपी मौलवी के पिता को पकड़ कर ले गई. मेरी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली लेकिन सुबह आरोपी के पिता को छोड़ दिया. तभी से आरोपी फरार है. पुलिस कोई आगे की कार्रवाही नहीं कर रही है. हमारी सरकार से मांग है कि आरोपी को सजा मिले.
'आजतक' के संवाददाता ने मदरसे पहुंचकर जब आरोपित मौलवी से बात की तो उन्होंने अपनी गलती को कबूल करते हुए कहा, 'हां मुझसे गलती हुई है. मै अपनी गलती स्वीकार करता हूं. लेकिन मेरा गुस्सा किसी द्वेष भावना के चलते नहीं था. चूंकि कई बार इन बच्चियों को बताने के बाद भी इन्हें याद नहीं हो रहा था इसलिए मुझे गुस्सा आ गया. जिसके चलते मुझसे यह गलती हुई है. इसके लिए मैंने हर तरह से माफ़ी मांगी है और आगे मांगने के लिए भी तैयार हूं. भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा.'
पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि नोएडा सेक्टर -115 में चल रहे मदरसे में दो मासूम बच्चियों को बेल्ट से बुरी तरह पीटने की बात पीड़ित बच्चियों के परिजन द्वारा बताई गई थी. शिकायत पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. जहां एक तरफ पुलिस आरोपी के फरार होने की बात कर रही है वही आजतक की टीम ने उसे खोज निकाला और उसका पक्ष जानने के लिए उससे बात की. इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.