दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है, जिनके ऊपर 51 मुकदमे दर्ज हैं. इन चोरों ने हाल ही में तीन अप्रैल को दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात के बाद से ही पुलिस को इन चोरों को तलाश थी. दिल्ली पुलिस ने अब इन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन पांचों चोरों से करीब 3 लाख 40 हजार रुपये नकद, डेढ़ तोला सोना-चांदी और कई कीमती घड़ियां बरामद की हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक ये चोर बड़े ही शातिर हैं और किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी पुख्ता प्लानिंग करते थे. ये चोर किसी भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके में रेकी करते थे. उसके बाद खाली घर को अपना निशाना बना कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते. कुछ इसी तरह इन शातिर चोरों ने 3 अप्रैल की वारदात को अंजाम दिया.
3 अप्रैल को इन शातिर चोरों ने साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में एक आने वाले एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये और कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया था. इसके बाद ये शातिर चोर मौके से फरार हो गए.
साउथ ईस्ट डीसीपी ने यह भी बताया कि इसमें से एक आरोपी पहले इस इलाके में गाड़ियों की साफ सफाई किया करता था, जिसकी वजह से उसको इस पूरे एरिया के बारे में पता था. और ये शातिर लोग उन्हीं घरों को टारगेट किया करते थे, जिन घर में दोपहर के वक्त कोई नहीं होता था.
फिलहाल पुलिस ने इन पांचों चोरों को पकड़कर चोरी का सारा सामान और नकदी को बरामद कर लिया है. साथ ही साथ पुलिस ने चार और मामलों को भी सुलझाने जाने का दावा किया है.