नोएडा के दादरी इलाके में पल्ला रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर जा पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र की है. जहां पल्ला रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया. राहगीरों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि पल्ला गांव के रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
एसएचओ के मुताबिक शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. थाना प्रभारी मलिक ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.