दिल्ली पुलिस को लूट के एक मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते मार्च महीने में दिल्ली के सावन पार्क इलाके में हुई डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात के एक मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं और पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
30 और 31 मार्च की दरम्यानी रात में कुछ लुटेरों ने सावन पार्क इलाके में स्थित एक घर से डेढ़ करोड़ रुपये समेत लाखों की कीमत की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था. लुटेरों ने लूट के दौरान घर में लोगों के साथ मारपीट भी की थी. ये सभी लुटेरे घर से डेढ़ करोड़ रुपये नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी. साथ ही पुलिस ने तब इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला था.
जिम ट्रेनर महिला का भी हाथ
दिल्ली के बींदापुर इलाके में हुई डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि इस लूट को एरोबिक्स ट्रेनर की मुखबिरी से अंजाम दिया गया था. आरोपी महिला को इस बात की जानकारी थी कि घर में नकदी और जेवर रखे हुए हैं.
जांच के दौरान पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज में पाया कि इस लूट की वारदात में कुल छह लोग शामिल रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस ने एक टीम गठित कर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी थी. कड़ी मशक्कत के बाद एक सूचना के आधार पर 5 अप्रैल को लूट की वारदात के मास्टर माइंड बलदेव को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी बलदेव को एक दोस्त ने जानकारी दी थी कि पीड़ित विनोद भल्ला के घर डेढ़ करोड़ के आस-पास नकदी रखी हुई है और पीड़ित विनोद पंजाब धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं.
वहीं आरोपी महिला और अन्य एक लुटेरे को पुलिस ने सूचना के आधार पर 7 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था और कॉल डिटेल्स खंगालने पर मास्टरमाइंड बलदेव के बैंक एकाउंट से 40 लाख रुपये और प्रॉपर्टी के कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. साथ ही गिरफ्तार किए गए अन्य लुटेरों से लगभग 7.5 लाख रुपये ओर दो गोल्ड बैंगल्स भी बरामद किए हैं.