ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने युवती पर तेजाब फेंककर हमला किया. इस हमले में युवती 35 फीसदी से अधिक झुलस गई. घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया.
घायल युवती ने अपने भाइयों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है. साथ ही उसका आरोप है कि इससे पहले भी गला घोंटकर उसे मारने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो दादरी थाना पुलिस द्वारा एक युवती को जली हुई हालत में लाया गया था. उस पर तेजाब फेंकने की बात कही जा रही थी. युवती करीब 35 प्रतिशत जली हुई थी. उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे हायर सेंटर के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
वहीं, पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो दादरी थाना क्षेत्र के कोट का पुल के पास एक युवती पर तेजाब डालकर जान से मारने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची दादरी पुलिस घायल युवती को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवती के भाइयों द्वारा उस पर तेजाब फेंकने की बात सामने आई है.