इंश्योरेंस पालिसी के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय सिंग उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं. पुलिस ने उससे 20 हजार नगदी, 8 मोबाईल एवं कम्प्यूटर सीपीयू जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी संजय सिंग गंगवार पिता मोतीराम गंगवार (34) ने आमानाका थाना क्षेत्र के टोमन लाल देवांगन को शिकार बनाए थे. आरोपी स्वयं को आईआरडीए का अधिकारी बताकर झांसे में लिया था. युवक से कुल 2 लाख 42 हजार रुपए की ठगी किए हैं.
संजय सिंग अब तक देशभर में सैकडों लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका है. आरोपी के विरूद्ध आमानाका थाना में धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.