थाने में युवक की मौत, पुलिस पर लगा हत्या का आरोप

थाने में युवक की मौत, पुलिस पर लगा हत्या का आरोप Date: 08/07/2019
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व भाजपा जांच टीम के दो सदस्य विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी व सौरभ सिंह ने सूरजपुर जिले के चंदौरा थाने में एक युवक की मौत को संदेहास्पद बताते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी जांच में सामने आए तथ्यों की जानकारी देते हुए कहा है कि अनुसूचित जाति के इस युवक ने थाने में फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिए गए थे। भाजपा इस मामले को सड़क से सदन तक उठाएगी और हत्या का मामला दर्ज कर दोषी पुलिस वालों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी, ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। भाजपा अध्यक्ष श्री उसेंडी, श्री कौशिक व दोनों विधायकों ने रविवार को यहां पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाते हुए कहा कि चंदौरा थाने में एक युवक की हत्या को आत्महत्या बताकर वहां के 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनकी मांग है कि वहां के पुलिस कर्मियों पर हत्या व अन्य मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 
उन्होंने बताया कि पत्नी से विवाद के चलते मृत युवक कृष्ण सारथी को 26 जून की सुबह थाने के लॉकअप में बंद किया गया। वहां दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को उसके फांसी लगाने की खबर दी। मीडिया के माध्यम से भाजपा जांच टीम को उसकी फोटो भी मिली है। भाजपा जांच टीम के सदस्य विधायक डॉ. बांधी व सौरभ सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का शरीर लाकअप के लोहे के गेट से लटका हुआ पाया गया। गले में लाकअप के अंदर कंबल का फटा हुआ टुकड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि सरकारी कंबल चाकू या ब्लेड से कटा हुआ लग रहा था। मृतक के खिलाफ इस थाने में कोई एफआईआर या शिकायत नहीं थी।
 
मृतक की पत्नी सुंदरमनी सारथी की मौखिक शिकायत से मृतक को थाने लाया था। मृतक और उसकी पत्नी का विवाद था। दोनों की शादी 2007 में हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। भाजपा विधायकों का कहना है कि सूरजपुर एसपी से चर्चा करने पर उन्होंने अभी तक पीएम रिपोर्ट आने से इंकार किया। मृतक का गिरफ्तारी के समय पुलिस के रोजानामा में कुछ भी दर्ज नहीं है। पंचनामा भी नहीं किया गया है जो सीआरपीसी का उल्लंघन है। इस मामले में रामदास सिंह एएसआई तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 10 पुलिस कर्मचारी निलंबित किए गए हैं। किसी पर लॉकअप में मौत के तहत एफआईआर नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य जांच भी नहीं की गई, जो कि सीआरसीपीसी 55 ए का उल्लंघन है।
 
आईजी सरगुजा का बयान है कि मृतक पर कोई जुर्म दर्ज नहीं था, जबकि मृतक के शरीर पर गांववालों ने चोट के निशान देखे हैं। भाजपा नेताओं ने बताया कि मृतक थाना पस्ता चौकी डौरा ग्राम खोदारा का निवासी है। मृत्यु के समय वह लॉकअप में अकेला था। जिला और सत्र न्यायाधीश सूरजपुर के आदेश पर वर्ग 1 न्यायाधीश प्रतापपुर द्वारा न्यायिक जांच की जा रही है। थाना में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। तीन ओर से आहाता भी नहीं है। पुलिस उसके साथ थाने पहुंचे युवक से भी अभी तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More