बिलासपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा महिला का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम शमशीर मंसूरी है और वह 6 शादियां कर चुका है। जानकारी के मुताबिक 43 साल का शमशीर मंसूरी ने ऐसे ही औरतों को देकर एक के बाद एक 6 शादियां कर ली हैं। वह छठी शादी के बाद जब पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसकी 5वें नंबर की पत्नी भड़क गई. जिसपर शमशीर ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। 5वीं पत्नी ने थाने पहुंचकर शमशीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
पीड़िता ने बताया कि शमशीर की दोस्ती उससे हुई और धीरे-धीरे वह घर भी आने-जाने लगा। इस दौरान शमशीर ने महिला को नौकरी दिलाने की बात कही और उसे अपने साथ सूरजपुर के पास शिवप्रसाद नगर ले गया। यहां उसने महिला को बंधक बना लिया और दस दिन तक उसके साथ रेप किया। शादी का झांसा देकर वह महिला का लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान महिला गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। महिला की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।