छत्तीसगढ़ में पुलिस दूसरों की सुरक्षा में तैनात रहती है, लेकिन जब वो ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी. राजधानी में एक महिला पुलिसकर्मी ने बैंक कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर वह उसके साथ करीब 9 साल से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.
कोतवाली थाने में महिला पुलिसकर्मी ने शिकायत करते हुए एफआईआऱ दर्ज कराई है. इसकी भनक लगते ही एसबीआई बैंक का कैशियर एजिकल मिंज फरार हो गया है. बैंक कैशियर रायपुर का ही रहने वाला है औऱ महिला पुलिसकर्मी कोंडागांव में पदस्थ है.
कोतवाली टीआई का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी और बैंक कैशियर एजीकल मिंज के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था. बैंक कैशियर उसको शादी का झांसा देकर लगातार पिछले आठ नौ वर्षो से दैहिक शोषण कर रहा था. महिला ने थाने में शिकायत कि जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.