पगारिया घराने का विवाद एक बार फिर सामने आया है. गजराज पगारिया ने रविवार रात को अपने छोटे भाई के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है.
गजराज ने छोटे भाई सुशील पर डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि सुशील ने गजराज की पत्नी दुर्गादेवी के हस्ताक्षर कर बैंक से डेढ़ करोड़ का लोन लिया है. बहरहाल, सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.