जिले के शिवरीनारायण थाना अन्तर्गत बीती रात एक शादी समारोह में चार लोगों ने भरमार बंदूक से जमकर हवाई फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ बाराती सहम उठे और कुछ तो उसका लुफ्त उठा रहे थे. दूसरी तरफ बैंड बाजे की धुन में बाराती डांस भी कर रहे थे. ये सब होता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल हरकत में आई और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी फायरिंग करने वालों की नहीं, बल्कि जिनके नाम पर बंदूक का लाइसेंस था उनकी की गई.
मिली जानकारी के अनुसार राजा केवट की शादी हो रही थी, जिसके बारात के दौरान भरमार बंदूक में बारूद भरकर सार्वजनिक जगह में फायरिंग की गई. जिनके लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की गई उनको बंदूक फसल सुरक्षा के लिए दी गई है, लेकिन उन्होंने इसका उपयोग गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार को गिरफ्तार किया है जिनमें परदेशी लाल, राजालाल, पाण्डू सिकारी, इतवार सिंह है.