जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. मंगलवार तड़के सुबह 6 बजे डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली ढेर हो गई है. महिला का शव और इंसास रायफल बरामद कर लिया गया है. कई बड़े नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है.
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोन्टा के जंगलों में हुआ है. सुरक्षाबल स्पेशल ऑपरेशन पर निकले थे, तभी दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई, मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले, लेकिन एक महिला नक्सली मारी गई.
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद महिला नक्सली शव और इंसास रायफल बरामद किया गया है. मुठभेड़ में और भी कई बड़े नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी है. जवानों को लगातार हो रही बारिश के बीच यह सफलता मिली है.