पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को दिल्ली के पॉश इलाके में गुंडागर्दी करना भारी पड़ने वाला है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है और लखनऊ में आरोपी की तलाश में 5 जगहों पर दबिश दी गई है. बीते 13 अक्टूबर को आशीष दिल्ली के हयात होटल के बाहर बंदूक लहराता हुआ दिखा था साथ ही वहां इसने एक कपल को धमकाते हुए उनके साथ गाली-गलौच भी की थी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को इस मामले में कड़ी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. सोशल वीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बसपा के पूर्व सांसद का बेटा आशीष पांडे को होटल के बाहर बंदूक लहराते देखा जा सकता है. रिजिजू ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, घटना का वीडियो मीडिया में भी दिखाया जा रहा है. आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. साथ ही अन्य लोगों की पहचान का सत्यापन किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आर के पुरम इलाके में स्थित हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.