केन्द्रीय वाणिज्य-उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को यहां कहा कि सुरक्षा उद्योग आने वाले समय में बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करने और भविष्य की परियोजनाओं और ढांचागत निर्माण कार्यों को नुकसान से बचाकर लाभप्रद बनाने की क्षमता रखता है। इस क्षेत्र में पेशेवरों को एक साथ लाकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) बेहतरीन काम कर रहा है| अब हमें विचार करना है कि कैसे इसका लाभ उठाया जाए।
व्यवसाय, उद्योग एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में बेहतर सुरक्षा एवं बचाव जैसे विषयों को ध्यान में रखते हुए 29 व 30 नवम्बर को आईआईएसएसएम का 28वां वार्षिक वैश्विक सम्मेलन दिल्ली छावनी के मानेकशॉ केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सम्मेलन सुरक्षा से जुड़े केन्द्रित विषयों पर काम करता है और विशेषज्ञों के सहयोग से नवीनतम समाधान तलाशता है।