चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक के बाद एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इतना ही नहीं अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स भी पेश कर रही है। हाल ही शाओमी ने अपने कुछ स्मार्टफोन पर भारी छूट का ऐलान किया है।
शाओमी के इन स्मार्टफोन्स में पोको स्मार्टफोन, रेडमी एमआई और दूसरे फोन शामिल हैं। ऑफर 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मान्य होगा। इसके अलावा यूजर्स डिस्काउंट का लाभ सिर्फ फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर मी.कॉम पर ही उठा सकेंगे। ऑफर के मुताबिक रेडमी 6ए, रेडमी 6 रेडमी वाई2, रेडमी नोट 5 प्रो, मी ए2 और पोको एफ1 को सस्ता किया गया है। हालांकि रेडमी 6 प्रो और नोट 6 प्रो पर कोई डिस्काउंट नहीं है।
शाओमी रेडमी 6एः डिस्काउंट के बाद रेडमी 6ए स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 600 रुपये की कटौती की गई है। फोन की कीमत अब 5,999 रुपये है जो आप अमेजन और मी.कॉम से ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ शाओमी रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। अब फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
शाओमी रेडमी 6: इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 500 रुपये सस्ता किया गया है। फोन को अब 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऑफर सिर्फ फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर ही उपलब्ध है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं हैं।
शाओमी रेडमी वाई2: शाओमी रेडमी वाई 2 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 1000 रुपये सस्ता किया गया है। अब फोन को 8,999 और 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रोः इस स्मारेटफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1000 रुपये सस्ता किया गया है। अब फोन को 12,999 रुपये और 14,999 रुपये कीमत के साथ अपना बनाया जा सकता है।
शाओमी एमआई ए2: इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 1000 रुपये और 2000 रुपये का डिस्काउंट रखा गया है।
पोको स्मार्टफोनः पोको फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत में 1000, 2000 और 3000 रुपये की कटोती की गई है।