गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में आज घरेलू वित्तीय बाजार बंद रहेगा। कैपिटल और मनी मार्केट में अगला कारोबारी सत्र सोमवार से शुरू होगा। गुरुववार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इससे पहले बुधवार को भी शेयर बाजार महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहा था।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 39,140 पर और निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 11,752 पर कारोबार कर बंद हुआ था। बीते दिन निफ्टी 50 में शुमार शेयर्स में से 19 हरे और 31 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए थे। इंडेक्स की बात करें तो बीते दिन निफ्टी का मिडकैप 0.84 फीसद और स्मॉलकैप 1.19 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ था।