भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते भी उतार-चढ़ाव का रुख जारी रहने के आसार हैं, क्योंकि निवेशक अप्रैल-मई के फ्यूचर और ऑप्शन खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे, जबकि अप्रैल की एफऐंडओ (वायदा-विकल्प) सौदों की एक्सपायरी गुरुवार (25 अप्रैल) को हो रही है.
इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, घरेलू व वैश्विक बाजारों के व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल व कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन का भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर होगा.
तिमाही नतीजों पर रखें नजर
यूरोपीय शेयर बाजार सोमवार (22 अप्रैल) को ईस्टर की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे. सप्ताह के दौरान कई प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम आने हैं. इस हफ्ते जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें एसीसी अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे मंगलवार (23 अप्रैल) को जारी करेगी. भारती इंफ्राटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे बुधवार (24 अप्रैल) को जारी करेंगे. मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे गुरुवार (25 अप्रैल) को जारी करेगी.
वित्तीय सेवा देने वाली कंपनियों पर इस सप्ताह नजर होगी. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ अपने वित्तीय परिणाम की घोषणा करने जा रहे हैं. एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और यस बैंक जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे शुक्रवार (26 अप्रैल) को जारी करेंगे.
कुछ विश्लेषकों की राय है कि आम चुनावों के नतीजे आने तक तक बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अभी लोकसभा चुनावों की वजह से निवेशक सर्तक होकर शेयर बाजार में निवेशक कर रहे हैं. आम चुनाव सात चरणों में चल रहा है, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और 19 मई तक चलेगी. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी और नतीजे भी इसी दिन जारी किए जाएंगे.
वैश्विक मोर्चे पर, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ कनाडा की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक गुरुवार (25 अप्रैल) को होगी और ब्याज दरों को लेकर नीतिगत घोषणा इसी दिन की जाएगी.
पिछले हफ्ते कुछ त्योहारों के अवकाश के कारण बाजार कम दिन खुला. इस दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 373.17 अंक यानी 0.96 प्रतिशत मजबूत हुआ. सूचकांक में बड़ा प्रभाव रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक में कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कारोबार समाप्त होने के बाद वित्तीय परिणाम जारी किया था और शुक्रवार को बाजार बंद था. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये रहा.
वहीं, एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्तीय परिणाम जारी किया. बैंक का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत उछलकर 5,885.12 करोड़ रुपये रहा. निवेशकों की नजर जेट एयरवेज पर भी रहेगी जो नकारात्मक खबरों के कारण चर्चा में है.