रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को मार्च में समाप्त हुई तिमाही में 10,362 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज कराया है। खुदरा और दूरसंचार व्यवसायों से हुए बेहतर राजस्व ने रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल खंड में कमजोरी की भरपाई कर दी है।
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10,362 करोड़ रुपये रहा जो कि 17.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 9.8 फीसद का उछाल है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह मुनाफा 15.9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 9,438 करोड़ रुपये रहा था। यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में सामने आई है।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू 19.4 फीसद के उछाल के साथ 154,110 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के रिटेल बिजनेस का मुनाफा 77 फीसद के उछाल के साथ 1,923 करोड़ रुपये और टेलिकॉम बिजनेस जियो का मुनाफा 2,964 करोड़ रुपये रहा।