सऊदी अरैमको ने रिलायंस की परियोजनाओं में दिखलाई दिलचस्पी

सऊदी अरैमको ने रिलायंस की परियोजनाओं में दिखलाई दिलचस्पी Date: 18/04/2019
सऊदी की अरैमको कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लैक्स में हिस्सेदारी को लेकर बात चल रही है। सूत्रों ने कहा कि 44 अरब डॉलर के मेगा रिफाइनरी-कम-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की परियोजना में देरी होने की वजह से अरैमको ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की परियोजना में दिलचस्पी दिखाई है।
 
मेगा परियोजना में अरैमको संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एडनॉक के साथ 50 फीसद हिस्सेदारी लेना चाहती थी। सूत्रों ने कहा कि रिलायंस की परियोजना के लिए कुछ महीने से बात चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। अरैमको द्वारा 10-15 अरब डॉलर में परियोजना में 25 फीसद हिस्सेदारी लेने की चर्चा चल रही है।
 
सूत्रों ने हालांकि इस वैल्यूएशन को खारिज किया है और कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 8.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें करीब आधा यानी 4.25 लाख करोड़ रुपये यानी, करीब 60 अरब डॉलर का योगदान रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार का है। 25 फीसद हिस्सेदारी का मतलब 15 अरब डॉलर है, जिसमें किसी भी प्रकार का प्रीमियम शामिल नहीं है।
 
रिलायंस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। इससे पहले अरैमको कई मौकों पर कह चुकी है कि उसकी रिलायंस से वार्ता चल रही है। अरैमको ने 20 फरवरी को ऐसी एक टिप्पणी दी थी, जब सऊदी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में कंपनी के सीईओ आमिन अल-नासिर भी भारत आए थे।
 
ब्रिटिश कंपनी हैमलेज को खरीदेगी रिलायंस
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ब्रिटेन की कंपनी हैमलेज को खरीदने के लिए उससे बात कर रही है। 1760 में स्थापित कंपनी हैमलेज खिलौनों की बिक्री करती है। भारत में उसके उत्पादों को बेचने का लाइसेंस अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल के पास है। सूत्रों ने कहा कि अधिग्रहण के लिए जरूरी जांच पड़ताल की प्रक्रिया आखिरी चरण में चल रही है। रिलायंस ने इस पर कोई भी टिप्पणी देने से इन्कार कर दिया।
 
शिप ऑपरेटर कंपनियों की हिस्सेदारी मित्सुई को बेचेगी रिलायंस
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) ईथेन ढुलाई करने वाले जहाजों का परिचालन करने वाली छह कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी जापान की कंपनी मित्सुई ओएसके लाइंस (एमओएल) को बेचेगी। आरआइएल ने कहा कि उसकी सिंगापुर स्थित कंपनी रिलायंस ईथेन होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरईएचपीएल) ने छह कंपनियों में रणनीतिक निवेश के लिए एमओएल और एक छोटे हिस्सेदार के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है। आरईएचपीएल की ये छह कंपनियां विशालकाय ईथेन जहाजों (वीएलईसी) का परिचालन करती हैं।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More