छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (Bhupesh Govt) ने छह महीने पूरे कर लिए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में लोक निर्माण मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने अपने विभाग की 6 माह की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान डॉ शिव डहरिया ने राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की सरकार भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण का अधिकार प्रदान करने के लिए अधिनियम ले आई है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए एक दिव्यांग को एल्डरमेन नियुक्त किया जाएगा। सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है और इसके तहत रायगढ़ और जगदलपुर शहर में सीवरेज प्लान की स्वीकृति दी गई है। अमृत योजना के तहत रायपुर टैंकर मुक्त करने के लिए सरकार काम कर रही है।
उन्होंने बताया की आबादी पट्टो के वितरण का कार्य भी प्रारम्भ किया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के काम किया जा रहा है। नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों के नियमत वेतन के लिए निकायों को अग्रिम भुगतान किया जाएगा ताकि कोई दिक्कत न हो वही राज्य की फ्लैगशिप योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत वाटर रिचार्ज का काम किया जाएगा ताकि जल शुद्धिकरण का कार्य किया जा सके। मंत्री डहरिया ने बताया कि समस्त नगरीय निकायों में कन्वेंशनल लाइट्स के बदले एलईडी लाइट्स को लगाया गया है जिससे बिजली की बचत हो रही है। मंत्री शिव डहरिया ने बताया की सरकार अब गुमास्ता कानून में सरलीकरण करने जा रही है। जिसके तहत अब लाइसेन्स एक बार बनेगा और नवीनीकरण के प्रक्रिया को सरल किया जाएगा।