सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए एससी/एसटी क़ानून में संशोधन को लेकर सवर्ण संगठनों द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय ‘भारत बंद’ कुछ राज्यों में ही व्यापक और तमाम राज्यों में मिला-जुला असर देखने को मिला.वहीं मध्य प्रदेश में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा है. वहीं भारत बंद के दौरान बिहार में प्रदर्शनों की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. नोएडा में भी सवर्ण संगठनों की ओर विरोध प्रदर्शन किया गया और अब SC, ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों के भारत बंद के बाद अब बिहार निवास में आज आगे के आंदोलन पर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सवर्ण नेता होंगे शामिल।