पीडीपी विधायक के सरकारी आवास से हथियार लूटने के मामले में विधायक से पुलिस ने तीन दिन पूछताछ की। इस मामले में एसआईटी के गठन से एक दिन पहले पुलिस टीम ने विधायक के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की गई है। बता दें कि, पिछले दिनों विधायक के घर तैनात एक एसपीओ छह राइफल व पिस्टल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसपीओ के हथियार लूट की वारदात के बाद एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने एक निर्देश जारी किया है, जिसके बाद पीएसओ ड्यूटी करने वाले सभी एसपीओ को वहां से हटाया जाएगा। क्योंकि एसपीओ संरक्षित व्यक्तियों के पीएसओ के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं, जो सुरक्षा मानदंडों के अनुसार सही नहीं है। उन्होंने सभी रेंज डीआईजी को 5 अक्तूबर तक पीएसओ ड्यूटी से हटाया जाने वाले एसपीओ की सूची जमा करने के निर्देश दिए हैं।