हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी है मौसम विभाग के मुताबिक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होगी उत्तराखंड में भी मौसम विभाग की ओर से महा अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी दी है भारी बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल में कल कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल रहेंगे बंद वही पंजाब में कई दिन से हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कल तेज बारिश के अलर्ट के कारण पंजाब सीएम ने सभी स्कूल और कालेज बंद रहने के आदेश दिए आपकों बतादें भारतीय मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते दिल्ली पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई थी।