हरियाणा में लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही आम आदमी पार्टी भी अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल हरियाणा के दौरे कर रहे हैं और आज करनाल में एक रैली को संबोधित करेंगे जो की पार्टी की तरफ से निकाली जा रही है वहीं रैली के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही
नवीन जयहिंद ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कहा की देश का मुखिया कमजोर है और अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो सका है वहीं पूरी तरह से हरियाणा में गुंडाराज है. कौरवों की सरकार में सीएम धृतराष्ट्र बने बैठे हैं. वहीं सीएम केजरील प्रदेश के कर्मचारियों को रिझाने के लिए कई योजनाओं का गुणगान करेंगे।