टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए 73 टेस्ट (6331 रन), 216 वनडे (10232 रन) और 62 टी20 (2102 रन) में बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ तमाम कारनामे किए हैं। लाखों की फैन फॉलोइंग रखने वाले इंडियन कैप्टन विराट कोहली क्रिकेट और फिटनेस के साथ-साथ महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं विराट की पसंदीदा गाड़ियों के बारे में…
विराट कोहली के पास गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है। कोहली के पास ऑडी का लिमिटेड कलेक्शन आर 8 एलएमएक्स है। यह गाड़ी 5.2 लीटर वी 10 इंजन के साथ आती है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.97 करोड़ रुपये है।
विराट के बेहतरीन कार कलेक्शन में ऑडी की आर 8 वी 10 भी शामिल है। इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
कार कलेक्शन की इसी सीरीज में ऑडी ए8एल भी शामिल है, जिसे विराट कोहली ने अपने गैराज में जगह दी है। बाजार में इसकी कीमत करीब 1.87 करोड़ रुपये है। यह गाड़ी ऑडी ए8 का लॉन्ग व्हील बेस वर्ज़न है।
इसके साथ ही ऑडी की क्यू 7 विराट की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। ऑडी क्यू 7 4.2 एक टीडीआई प्रीमियम एसयूवी गाड़ी है, जो 4.2-लीटर वी8 इंजन के साथ बाजार में आती है। यह गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।