फिल्म ‘केदारनाथ’ का पहला टीजर भी 30 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सारा अली खान की इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह देखना मजेदार होगा कि इस फिल्म में सारा कितना कमाल दिखा पाती हैं
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एवं अपने जमाने की टॉप अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ’केदारनाथ’ का पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर की मानें, तो निर्देशक अभिषेक कपूर की ’केदारनाथ’ इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी। जबकि, सारा की दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें सारा के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।
हालांकि, अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ शुरू से ही काफी विवादों में फंसी हुई थी। इसी वजह से फिल्म की रिलीज में लगातार देरी हुई थी। इसी वजह से सारा का डेब्यू भी बहुत लेट होता जा रहा था, लेकिन अब सारा 7 दिसंबर को फाइनली पर्दे पर लेने वाली हैं।
फिल्म ‘केदारनाथ’ का पहला टीजर भी 30 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सारा अली खान की इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह देखना मजेदार होगा कि इस फिल्म में सारा कितना कमाल दिखा पाती हैं और उनका डेब्यू क्या श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को टक्कर दे पाती हैं या नहीं, जिनकी पहली फिल्म ‘धड़क’ लोगों का दिल धड़काने में उतनी सफल नहीं हो सकी।