बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। विद्या बालन साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमूरी तारक रामाराव (एनटीआर) की बायोपिक में नजर आएंगी। एनटीआर की जीवन पर आधारित फिल्म में विद्या बालन उनकी पत्नी की भूमिका निभाती में दिखाई देंगी।
फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा कर बताया कि इस फिल्म का नाम अब ’कथानायकुडु’ हो गया है। इससे पहले इसका नाम ‘एनटीआर’ रखा गया था। यह फिल्म को दो भागों में बन रही इस फिल्म का पहला भाग अगले साल 9 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, वहीं दूसरा हिस्सा रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा।
हाल में विद्या के इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे एनटीआर की बायोपिक में उनका लुक कहा जा रहा है। तस्वीर में विद्या ने व्हाइट और रेड बॉर्डर की साड़ी पहनी है। वह साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। बालों में उन्होंने गजरा भी लगा रखा है।
एनटीआर की बायोपिक में एक्ट्रेस रकुल प्रीत श्रीदेवी का रोल निभा रही हैं। हाल ही में रकुल का लुक रिवील किया गया है। खबर है कि एक्ट्रेस को मूवी में 20 मिनट के रोल के लिए भारी-भरकम फीस दी जा रही है। दो भागों में रिलीज हो रही एनटीआर की बायोपिक में रकुल का 20 मिनट का रोल होगा। पर्दे पर लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी का रोल करने के लिए उन्हें एक करोड़ फीस मिल रही है।
एनटीआर की बायोपिक एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे कृष डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरें हैं कि 50 करोड़ रुपये में बन रही इस फिल्म की कहानी नंदमुरी तारका रामा राव (एनटीआर) के जीवन के बारे में है। वह एक अभिनेता, प्रोड्यूसर, निर्देशक, एडिटर और राजनेता थे। इतना ही नहीं वे सात साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे।