इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर चर्चा में बनी हुई बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ के लिए भी सुर्खियों बंटोर रही हैं।
जहां फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं इस साल कटरीना की अगली फिल्म ‘जीरो’ भी रिलीज होने की तैयारी में है। इसी बीच कटरीना कैफ ने अपनी लव लाइफ को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है।
हाल ही में कटरीना करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 6 में नजर आईं थीं। इस शो में उन्होंने बताया है कि वह प्यार को किस तरह से देखती हैं। कटरीना ने कहा है, ‘आप किसी न किसी तरह हमेशा खुद को आंकते रहते हैं कि आपको अपने पार्टनर से कितना प्यार और कितना अटेंशन मिल रहा है। इससे आपके संबंधों पर तो कम असर पड़ता है, जबकि आपके आत्मसम्मान को ज्यादा चोट लगती है और आपकी छवि खराब होती है, जो कि अच्छी चीज नहीं है।’
कटरीना कैफ ने आगे बताया कि ‘माहिला के लिए पुरुष का होना जरूरी है, लेकिन उनका मानना है कि हर किसी के लिए सच नहीं हो सकता। एक्ट्रेस ने बताया है कि लोग अपने पार्टनर पर खुद को खुश को रखने की जिम्मेदारी डाल देते हैं। तभी से रिश्ते में दिक्कतें आने लगती हैं।
कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।