मानसरोवर यात्रा से वापस लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय इस दौरे पर राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र को कई तोहफे भी देंगे। अमेठी आने पर उनका स्वागत स्थानीय शिव मंदिरों के पुजारी करेंगे। स्वागत और तिलक का आयोजन फुर्सतगंज एयरपोर्ट के पास नहर कोठी पर होगा। इस दौरे में वह सांसद निधि से कराई जाने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी रायबरेली होते हुए अमेठी पहुंचेंगे। हाल में मानसरोवर यात्रा से लौटे राहुल के स्वागत को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार तैयारी की है। राहुल गांधी बहादुरपुर ब्लाक के निगोहा के राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे वहीं दौरे के दूसरे दिन जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और साथ ही कई गांवों का दौरा भी करेंगे।