साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों आदिवासियों को लुभाने की जुगत में जुटे हुए हैं।माना जाता है कि जो दल मेवाड़ में बढ़त लेगा, उसी को सरकार बनाने का मौका मिलेगा।वहीं अब आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेवाड़ के दौरे पर पहुंचेंगे। गांधी आदिवासी जिले डूंगरपुर के सागवाड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगे।कांग्रेस ने इस रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। बतादें की मेवाड़ क्षेत्र आदिवासी इलाका है और मूल रूप से आदिवासी कांग्रेस का वोट बैंक रहे हैं. राहुल गांधी की मेवाड़ में सभा के पीछे एक मकसद यह भी है कि मूल वोट बैंक को एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ ले कर आना है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी गौरव यात्रा की शुरुआत उदयपुर संभाग से ही की थी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पिछले 3 दिनों में दूसरी बार उदयपुर में है.