बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर को देर शाम सरेआम एके 47 से भून डाला गया। समीर कुमार अपने होटल से निकलकर शाम 6.30 बजे के आस पास हत्या की वारदात तो अंजाम दिया गया…बताया जा रहा है अपराधियों ने कार को चारों तरफ से घेकर फायरिंग शूरू कर दी..जिसके बाद आगे की सीट पर बैठे समीर कुमार को एक दर्जन ज्यादा गोली लगी जिससे उनकी मौके पर हीमौत हो गई वहीं गाड़ी चला रगे ड्राइर को भी गोली लगने से मौत हो गई..जिसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए..बताया जा रहा है की पूर्व मेयर समीर कुमार इस बार लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। लोजपा से वे भाजपा में गए थे, मगर, इस बार कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे।