दिवाली बीतने को लगभग सप्ताह दिन हो गए लेकिन दिल्ली में हवा की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। दिवाली और उसके बाद छोड़े गए पटाखों और पड़ोसी राज्य में पराली जलाए जाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के कारण दिल्ली की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। यहां की हवा की गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ (सीपीसीबी) के आंकड़ो के मुताबिक, रविवार को पीएम2.5 (हवा में मौजूद 2.5 माइक्रोमीटर से कम के व्यास के प्रदूषक कण) का स्तर 299 जबकि पीएम10 (हवा में मौजूद 10 माइक्रोमीटर से कम के व्यास के प्रदूषक कण) का स्तर 477 दर्ज किया गया। सीपीसीबी बताते हैं कि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 423 दर्ज किया गया। शनिवार सुबह दिल्ली में