बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की देर शाम राज्यपाल लालजी टंडन से मिले। दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि इस मुलाकात में यह बात हुई या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो नीतीश कुमार ने मुलाकात में इसकी चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले भी जेडीयू के एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए थे कि जल्द ही कैबिनेट को विस्तार दिया जाएगा।
मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या घटकर 28 रह गई है। 243 सदस्य बिहार विधानसभा में 36 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार 8 नए मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। नीतीश कुमार ने जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में ही यह संकेत दिए थे कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। उन्होंने दुर्गा पूजा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही थी। इसीलिए कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकते हैं। खबर है कि दिवाली से पहले भी यह विस्तार हो सकता है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अभी मॉरिशस दौरे पर हैं और 3 नवंबर को स्वदेश लौटेंगे। पूरी संभावना है उनके लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।