दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रूपेश नामक शख्सक के मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, न्यू फ्रेंड कॉलोनी थाने के SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं मामले में शनिवार को रूपेश के परिवार और उनके समाज के 360 गांव के लोगों ने महापंचायत की. महापंचायत में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को देने और रूपेश के परिवार को मुआवजा की मांग की गई है. इसके अलावा इलाके में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग भी की गई है. पुलिस ने रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उस रात इसी बदमाश ने रूपेश को गोली मारी थी.आरोपी आकाश दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है और इस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक कुछ महीनों पहले आकाश तिहाड़ जेल से छूट कर आया है. पूछताछ में आकाश ने बताया कि तैमूर नगर इलाके में ड्रग्स लेने गया था और वहां ड्रग्स बेचने वाली एक महिला से उसका झगड़ा हुआ. इसके बाद आकाश और उसका एक साथी गोलियां चलाते हुए वहां से निकले. इसी दौरान रूपेश ने उन्हें टोका तो आकाश ने उसपर गोली चला दी.