भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को ब्रिसबेन में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में भारत को 4 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच बारिश के कारण 17-17 ओवर का किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश के कारण 17 ओवर के खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए जबकि डकवर्थ लुईस से भारत को इतने ओवरों में 174 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे दिया। वर्षा प्रभावित मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 17 ओवर में 174 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य प्राप्त हुआ था लेकिन वह 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। भारत के लिए शिखर धवन ने 76 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली जबकि आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 20 रन और दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाए।