भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का शंखनाद कल से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से होने वाला है। जिसको लेकर निडर दिख रही भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 के लिए 12 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इन्हीं 12 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी बुधवार को पहली टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे।
ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तो दिनेश कार्तिक को बतौर बल्लेबाज अंतिम 12 खिलाड़ियों में जगह दी गई हैं।
वेस्टइंडीज केखिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में आराम करने के बाद कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी तो उस सीरीज में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा बतैर उपकप्तान अंतिम 12 खिलाड़ियो में शामिल हैं।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंता( विकेकीपर), दिनेश कार्तिक, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।
भारत ने मैच से एक दिन पहले अंतिम 12 खिलाड़ियो के नाम का ऐलान करने का चलन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से शुरू किया था और अब इसे इस सीरीज में भी बरकरार रखा गया है।