टोंक: राजस्थान की नम्बर वन हॉटसीट बनी टोंक विधानसभा सीट पर कांग्रेस जहां हर घंटे मजबूत होती जा रही है वहीं बीजेपी के सुर ढीले होते जा रहे है. कांग्रेस को जहां विभिन्न समाज खुले में समर्थन दे रहे है वहीं बीजेपी अभी भी भीतरघात की शिकार बनती नजर आ रही है. बता दें कि वैश्य समाज के समर्थन के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को नवाब खानदाक परिवार का पूरा समर्थन मिल गया है.
शुक्रवार की शाम को आयोजित हुए मुबारक महल में सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में नवाब खानदान के लोग सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे जिन्होने पायलट का जोरदार स्वागत किया. वहीं थोड़े दिनों पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नवाब खानदार बीजेपी प्रत्याशी यूनुस खान को समर्थन देंगे लेकिन शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया.
आपकों बता दे कि टोंक विधानसभा सीट पर नवाब खानदान परिवार के 8500 वोट है. इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए पायलट पूरी तरह से आक्रामक नजर आए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पायलट नें कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सत्ता में थी, आपकों सब पता है क्या काम हुए है. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं अध्यक्ष राहुल गाधी जी का जिन्होने मुझे यहां चुनाव लड़ने को भेजा.
लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी अपने नेताओं का धन्यवाद नहीं कर रहे है क्योंकि ना तो उन्हें यहां से चुनाव लड़ना था और न ही बीजेपी के पास कोई उम्मीदवार था. हमारे मुद्दे प्रमुख रूप से विकास के मुद्दे है. यहां पर विकास होना चाहिए यहां रोजगार आना चाहिए, सड़कों की हालत खराब है, सड़कें नहीं बनीं है. वहीं युनुस खान को घेरते हुए पायलट ने कहा कि जो बीजेपी के प्रत्याशी यहां से मैदान में है सड़कों का महकमा उनका ही है. लेकिन सड़कों की हालत देख लीजिए.
साथ ही वसुंधरा सरकार को घेरते हुए पायलट ने कहा कि बीजेपी, यूपी जैसी हालत राजस्थान की भी करना चाहती थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. पांच सालों तक महलों में रह कर राज किया, अब जब चुनाव आए हैं तो जनता की याद आई है. पायलट ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को टोंक विधानसभा सीट पर वैश्य समाज ने भी खुलकर समर्थन दे दिया है. यह वहीं वैश्य समाज है जो कभी बीजेपी का वोटबैंक हुआ करता था और इसी समाज के बूते समाज के व्यक्ति बीजेपी से नेता निर्वाचित होते है. लेकिन इस बार इस समाद ने खुलकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है.
वैश्य समाज के सैकड़ों समाज बंधुओं ने सपरिवार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को बुलाया और स्वागत कर विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन दिया. समारोह को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने बढ़ती महंगाई पर बीजेपी सरकार को फेल करार दिया. साथ ही बीजेपी सरकार पर नोटबंदी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था नोटबंदी से आतंकवाद पर नकेल कसी जाएगी,कालाधन वापस आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं जानकारों का कहना है कि समाजों का समर्थन बीजेपी के लिए इस सीट पर मात देने का अहम कारण बन सकता है.