दिल्ली के AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर हैं. जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग 6:15 मिनट पर बेसमेंट में लगी थी जो फर्स्ट फ्लोर पर आपरेशन थियेटर तक पहुंची. पहले 4 गाड़ी भेजी गई थीं. बाद में दमकल की और गाड़ियां भेजी गईं. सभी मरीजों को बाहर निकाला जा चुका है. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
बता दें कि दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. राजधानी में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई थी. हादसे में सीआईएसएफ के एक अफसर की मौत हो गई थी.